आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में रासेयो के महिला एवम् पुरुष इकाई के संयुक्त तत्वाधान 11जूलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस चौहान ने की। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन हेतु रासेयो को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस दिवस के महत्व को बताया ।
महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी कविता कन्नौजे द्वारा इस दिवस के उद्देश्य ,इतिहास,जनसंख्या , जनगणना , जनसंख्या नियंत्रण, जनसंख्या एवं पर्यावरण पर व्याख्यान दिए तथा जनसंख्या नियंत्रण पर शपथ दिलाई ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ऋचा मिश्रा, डॉ दीप्ति टिकरिहा, डॉ अनिल शर्मा ,नरेंद्र कुमार कुलमित्र, आकांक्षा वर्मा, डॉ सीमा मंडावी, डॉ राकेश चंदेल,डॉ सुनीता जाखड़, जय मेहरा,खेलन माहुले, सहित अधिकारी, कर्मचारी गण, स्टाफ, रासेयो के स्वयंसेवक , एनसीसी कैडेट्स, यूथ रेड क्रॉस एवं रेड रिबन समिति के वॉलिंटियर्स , महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।