रेंगाकला दिनांक 02 जुलाई 2024 को आदिवासी युवा नेता कामू बैगा वनांचल रेंगाखारकला के क्षेत्र के ग्राम जमुनिया, मोतीनपुर, करौंदाबहरा, नगवाही बछरूकोन्हा के दौरे पर रहे, गांव पहुंच लोगों से भेंट मुलाकात किया वहीं गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला कलेक्टर के नाम आवेदन दिया।
आदिवासी युवा नेता कामू बैगा द्वारा ग्राम नागवाही पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जर्जर स्कूल और नया स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के संबंध में अवगत कराया गया आपको बता दें कि ग्राम नागवाही में स्कूल भवन डिस्मेंटल हो गया है और सरकार द्वारा 11 लाख रुपए का स्वीकृति प्रदान किया गया है जिसका कार्य शुरू हो चुका था परंतु वन विभाग द्वारा वन ग्राम और वन भूमि बताते हुए रोक लगा गया है जिस पर गांव वालों ने कई बार संबंधित अधिकारी व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को आवेदन देने पर भी कोई उचित कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाया है जिस पर ग्रामीणों द्वारा जिलाधीश महोदय जी के नाम ग्रामीणों ने कामू बैगा को आवेदन दिया कामू बैगा ने आवेदन पत्र प्राप्त किया और जिलाधीश महोदय से बात कर जल्द ही समस्या का समाधान कराने की बात कहा।
वहीं ग्राम जमुनिया, मोतिनपुर, बछरूकोन्हा, करौंदाबहरा के ग्रामीणों ने राशन कार्ड, आधार कार्ड, वन अधिकार पत्र, पेंशन जैसे मुद्दों पर अपनी समस्या बताया जिस पर कामू बैगा द्वारा जल्द ही कार्य योजना बनाकर संबंधित से मुलाकात कर समस्याओ का समाधान कराने की बात कहा। उक्त सभी कार्यक्रम में रेंगाखार क्षेत्र के युवा नेता विष्णु नेताम, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश चौधरी, मुकेश धुर्वे, सुरेश धुर्वे साथ उपस्थित रहे ।