कवर्धा, 24 जून 2024। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा स्टेडियम के पास स्थित नए विधायक कार्यालय में कवर्धा विधानसभा के नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी मांग, समस्याएं सुनीं और आवेदन लिया।
उपमुख्यमंत्री ने कुछ समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया और कुछ समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समय पर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की हर समस्या पर उनका ध्यान है और उसका संपूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।