कवर्धा -आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन का उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के प्रति सचेत करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बी एस चौहान ने तंबाकू और तंबाकू उत्पादों से दूर रहने के लिए कहा क्योंकि इनके सेवन से न केवल शारीरिक मानसिक अपितु आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान होते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तंबाकू तथा तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन न करने के लिए शपथ लिए।
,
महाविद्यालय में तंबाकू नियंत्रण सेल के प्रभारी डॉ.कविता कन्नौजे के अनुसार महाविद्यालय तंबाकू मुक्त परिसर है । परिसर में तंबाकू या तंबाकू युक्त अन्य नशीली पदार्थ का सेवन करने पर नियमानुसार जुर्माना किया जाता है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक दीपक कुमार देवांगन, डॉ ऋचा मिश्रा,डॉ दीप्ति टिकरिहा , मुकेश कामले, नरेंद्र कुमार कुलमित्र , संतोष कुमार साहू , आकांक्षा वर्मा ,डॉ सुनिता जाखड़ ,जय मेहरा,खेलन माहुले एवं समस्त कर्मचारी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी, रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित रहे।