कवर्धा । शहर के दक्ष पैलेस में आयोजित तीन दिवसीय ओशो आवासीय ध्यान शिविर रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस शिविर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कैनेडा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए ओशो प्रेमियों और स्थानीय साधकों ने तीन दिनों तक ध्यान साधना कर मानसिक शांति और आत्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।
शिविर का संचालन कर रहे स्वामी बोधीमन्यू ने ओशो द्वारा विकसित विभिन्न ध्यान विधियों का गहन अभ्यास कराया। उन्होंने ध्यान को केवल साधना तक सीमित न रखते हुए, उसे रोज़मर्रा के जीवन में उतारने पर विशेष जोर दिया। स्वामी बोधीमन्यू ने बताया कि ध्यान व्यक्ति को तनाव, भय और भ्रम से मुक्त कर चेतना के उच्च स्तर तक ले जाता है, और यही ओशो दर्शन का मूल संदेश है।
वहीं शिविर के आयोजक स्वामी प्रेम कृष्ण ने जानकारी दी कि कवर्धा के समीप बरभंवर क्षेत्र में एक स्थायी ओशो आश्रम की स्थापना की तैयारी चल रही है। इसके लिए लगभग 12 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। प्रस्तावित आश्रम देश-विदेश से आने वाले ओशो प्रेमियों के लिए ध्यान और साधना का प्रमुख केंद्र बनेगा।

स्वामी प्रेम कृष्ण के अनुसार, आश्रम निर्माण की प्रक्रिया अगले छह माह से एक वर्ष के भीतर पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी उद्देश्य से लोगों को ध्यान के प्रति जागरूक करने और ओशो विचारधारा से जोड़ने के लिए इस आवासीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कवर्धा और आसपास के नए स्थानों पर भी ध्यान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर साधकों ने ध्यान के सकारात्मक अनुभव साझा किए और इसे जीवन में परिवर्तन लाने वाला बताया। स्थानीय स्तर पर इस तरह के आयोजन को मानसिक स्वास्थ्य और आंतरिक संतुलन की दिशा में एक सार्थक पहल माना जा रहा है।













