———————————————————
कवर्धा/ जनपद की सुप्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम शाला गुरुकुल पब्लिक स्कूल शिक्षा एवं संस्कार को एकमेव ध्येय के रुप में स्वीकार कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है।इसलिए विद्यालय में विभिन्न पर्व व त्योहार को सोल्लास मनाया जाता है, जिससे विद्यार्थीगण इनसे परिचित हो सकें।इसी कड़ी में विद्यालय में मकर संक्रान्ति, पोंगल एवं लोहड़ी को मनाने के
लिए विशेष सभा का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी शिक्षक डॉक्टर विजय कुमार शाही ने बतलाया कि छात्रा अर्तिका पात्रो तथा तीशा पारख ने मकर संक्रान्ति, पोंगल एवं लोहड़ी के महत्व से अवगत कराया। कक्षा छठवीं की छात्रा शेरीष ने लोहड़ी पर सस्वर कविता पाठ कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रश्नोत्तरी की प्रस्तुति छात्रा स्नेहल श्रीवास्तव ने सभी के सामान्य ज्ञान की जाँच की। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। हरगुन कौर मुटरेजा, सेम्मी माहेश्वरी, गुरमन पाहुजा तथा प्रबलीन सलूजा के द्वारा गीद्दा नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।मंच संचालन छात्रा
आर्याही तिवारी के द्वारा किया गया। कमांडिंग छात्र देवांश जैन तथा प्रणव तिवारी ने की। आजाद सदन की प्रभारी शिक्षिका विद्या बंजारे तथा शिक्षक डॉ विजय कुमार शाही के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। प्राचार्य मनोज कुमार राय, संस्था अध्यक्ष तथा समस्त पदाधिकारीगण ने सभी को मकर संक्रान्ति,पोंगल एवं लोहड़ी की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की हैं।



