बेमेतरा,आज नगर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित नवधा चौक में आयोजित श्री सद्गुरु कबीर भजन सत्संग समारोह के समापन अवसर में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए l विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद रहे l
इस पावन अवसर पर विधायक साहू सद्गुरु कबीर साहेब जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
कार्यक्रम मे भजन–सत्संग के माध्यम से सद्गुरु कबीर साहेब जी के भक्ति, समरसता, मानवता एवं सत्य के संदेशों का भावपूर्ण गायन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री दीपेश साहू जी ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब जी केवल एक संत नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के महान मार्गदर्शक थे। उनके वचनों में सत्य, प्रेम, करुणा और समानता का जो संदेश है, वह आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। कबीर साहेब जी ने जाति, भेदभाव और आडंबर का विरोध कर मानवता को सर्वोपरि रखा, जिससे समाज को एक नई दिशा मिली। विधायक जी ने आगे कहा कि भजन-सत्संग जैसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों को आपसी भाईचारे, सद्भाव और नैतिक मूल्यों से जोड़ते हैं। ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलता है और समाज में संस्कारों की मजबूती होती है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा क्षेत्र की पहचान सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक चेतना से है, जिसे बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अंत में विधायक जी ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में शांति, सौहार्द और मानवीय मूल्यों का विस्तार होता है।
आयोजन के अंत में आयोजक समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा समाज में आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने हेतु इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर पार्षद विकास तंबोली, नीतू कोठारी, राजू देवांगन, तोकेश्वर साहू, दोहाई लाल वर्मा सोसायटी अध्यक्ष,पूर्व पार्षद देवराम साहू यादव राम साहू,महंत साहेब, लक्षण वर्मा विष्णु वर्मा रामरतन वर्मा डॉ डामीन वर्मा बसावन वर्मा धरम वर्मा, पोषण वर्मा सुरेंद्र साहू अनिल वर्मा सहित समस्त क्षेत्रवासी वार्ड वासी उपस्थित रहे l


