कवर्धा ! नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा सदैव ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील रहा है। कैसी भी प्रतियोगिता हो हर प्रतियोगिता में गुरुकुल के बच्चों ने अंश ग्रहण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । इसी कड़ी में कवर्धा नगर के छीरपानी कॉलोनी मैदान में कबीरधाम शहर प्राईवेट स्कूल संघ के तत्वावधान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 10 से 11 जनवरी तक किया गया। जिसमें नगर के

दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, अभ्युदय स्कूल, अशोका पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर एवं रामकृष्ण पब्लिक स्कूल रवेली कुल आठ टीम सम्मिलित हुए। इसमें गुरुकुल ने अपनी अपराजेय छवि को बरकरार रखा है। बताना लाजिमी होगा कि इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने अंश ग्रहण किया। इसमें गुरुकुल ने सेमी फाइनल में अशोका पब्लिक स्कूल को 04 रनों से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई और फाइनल मैच में श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा ने 08 ओवर में 85 रन बनाया जबकि गुरूकुल पब्लिक स्कूल ने मात्र 4.3 ओवर में ही 02 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर विजेता का खिताब हासिल किया। खेले गये चार
मैचों में से तीसरे और चैथे मैच के मैन आॅफ द मैच पुरस्कार क्रमशः गुरूकुल के प्रथम चंद्रवंशी, विवेक नेताम को प्रदान किया गया। गुरुकुल की इस अपराजेयता पर शाला के प्राचार्य ,संचालन समिति के अध्यक्ष तथा अन्य निदेशक गण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई संदेश प्रेषित किया और आशा व्यक्त किया कि गुरुकुल इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपराजेय बना रहेगा ।


