कवर्धा – श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव झंकार का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में कक्षा नर्सरी से हायर सेकेंडरी स्कूल तक के बच्चों एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि डाॅ. पी.पी. चन्द्रवंशी, पूर्व प्राचार्य शास. महाविद्यालय बेमेतरा, विशिष्ट अतिथि डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी, निदेशक श्री रामकृष्ण शिक्षण समिति के रूप में उपस्थित रहे। द्वितीय दिवस में श्री निखिल अग्रवाल, जिला वन अधिकारी जिला कबीरधाम को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में मेधावी बच्चें के पालकों को अतिथि बनाया गया था, जिसमें श्री जगतारन डहरिया, श्री गौकरण, श्री बसंत यादव, श्री बलीराम चन्द्रवंशी, श्री दीपक शर्मा एवं श्री पीलाराम चन्द्राकर उपस्थित रहे। तृतीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल जी, कमांडेट 17वीं बटालियन रहे। कार्यक्रम में किन्हीं कारणों के चलते श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल जी, कमांडेट 17वीं बटालियन उपस्थित नहीं हो पाये थे उनकी जगह सुश्री मोनिका परिहार उपपुलिस अधीक्षक 17वीं बटालियन उपस्थित रहीं। तथा श्री लालजी चन्द्रवंशी, राज्य प्रतिनिधि सर्व कूर्मी क्षत्रीय समाज उपस्थित रहें। जिसमे पिछले वर्ष के कक्षा 10वी एवम 12 वी के टॉपर्स को मोमेंटो एवम क्रमशः 10000,8000,एवम 6000 रुपऐ से शिक्षण समिति के द्वारा नवाजा गया l साथ ही विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय प्रदर्शन में विभिन्न मेडल प्राप्त बच्चो का भी स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय के संगीत शिक्षको के निर्देशन में तैयार करवाया गया शानदार आर्केस्ट्रा कि मनमोहक प्रस्तुति प्रदान की गई जिसमे सभी वाद्ययंत्रों को बच्चो के द्वारा बजाते देख कर दर्शक दांतो तले उंगली दबाने मजबूर हो गए। पहले दिन स्कूल में पढ़ने वाले (कक्षा नर्सरी से 2रीं तक के) नन्हें-मुन्नें बच्चे रंग-बिरंगे पोशाकों से सुसज्जित होकर एक शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसने लोगों का मन मोह लिया। वहीं दूसरे दिन कक्षा 3रीं से 6वीं तक के बच्चों ने भी शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। तीसरे दिन भी माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेडंरी के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया।

तीन दिनों तक चल रहे वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यालय के नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में देश की विभिन्न संस्कृतियों को नृत्य के माध्यम से बच्चों ने प्रस्तुत किया। और अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। तेलुगु, संबलपुरी और छत्तीसगढ़ी लोक संगीत पर बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति को दर्शकों के द्वारा सराहा गया। वहीं गरबा नृत्य ने लोगों को रोमांचित कर दिया। वहीं पहलगाम में हुवे आतंकी हमले का नृत्य के माध्यम से बड़े ही सजीव ढंग से प्रदर्शित किया गया, जिससे लोगों की आँखे नम हो गई।

90 दशक के डांस, बारामासी डांस को भी काफी सराहना मिली इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा रिकाॅर्डिंग डांस की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के शुरूआत में ही प्रथम दिवस में विद्यालय की पीआरटी इंचार्ज (प्राथमिक प्रभारी) सुश्री मंजुरी पाण्डेय, द्वितीय दिवस में सुश्री श्रीजल शर्मा टीजीटी इंचार्ज व तृतीय दिवस में श्री शुभम पाण्डेय टीजीटी के द्वारा विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर सिलसिलेवार ढंग से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चे आई आई टी, मेडिकल काॅलेज व खेल के क्षेत्र में अपने प्रदर्शन से आज जिले व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। अतिथियों द्वारा खेल एवं अन्य गतिविधियों में राज्य स्तरीय उच्च प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के द्वारा वार्षिक उत्सव के आयोजन पर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती एम. शारदा, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, गैर शिक्षिकीय स्टाॅफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस प्रकार 21 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस वार्षिक उत्सव का समापन 23 दिसंबर को हुआ जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा पालकगण भी कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए विद्यालय पहुँचे।

