कवर्धा जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आदेशानुसार देश में चल रहे महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के नाम बदलने क़ो लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए ममता चंद्राकर ने कहाँ की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़ो सिर्फ गाँधी परिवार से परेशानी हैं देश के प्रधानमंत्री क़ो देश के विकास की चिंता नहीं हैं इनको अडानी व अम्बानी की चिंता हैं, वहीं आनद सिंह ने कहाँ की महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलना और उक्त योजना क़ो जी राम जी रखना भी एक तरह से देश क़ो धर्म के नाम पर बाटने की तैयारी हैं जब कांग्रेस इसका विरोध करेंगे तो देश के अंध भक्त फिर से एक बार देश की जनता क़ो बताये गे की देखो कांग्रेस पार्टी भगवान के नाम का विरोध कर रहे हैं वहीं शरह अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहाँ की महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना लागु करने के पीछे कांग्रेस पार्टी की मनशा पुरे देश के गरीब मजदूर परिवार क़ो आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये बनाया गया था ऐसे योजना का नाम बदलकर धीरे धीरे देश के प्रधानमंत्री इस
योजना क़ो देश से खत्म करने की तैयारी में हैं इसे हमें लोगो तक पहुंचना हैं की कैसे देश के प्रधानमंत्री अब अडानी अम्बानी क़ो फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक ममता चंद्राकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अगम अंतन, मनीकांत त्रिपाठी, सतीश सिंह, अतुल बरगाह, सौखी साहू, धीरज सिँह चंद्रभान कोसले, आनंद सिंह जगमोहन साहू, महेंद्र कुभकार, रवि चन्द्रवंशी, भखु यादव, रूपेंद्र वर्मा, विनोद चंद्रवंशी, शिव गायकवाड़, गोपाल चंद्रवंशी, भोला चंद्रवंशी, धनेश पाली राजेश शुक्ला, शिव वर्मा अश्वनी वर्मा सहित समस्त विंग के काग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं मंच साँचलन मनीष शर्मा द्वारा किया गया…
