
बेमेतरा: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेतृत्व को बड़ी कानूनी राहत मिली है। माननीय सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज किया गया मामला माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने इस प्रकरण को शुरू से ही झूठा, मनगढ़ंत और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था, जिस पर अब न्यायालय की मुहर लग गई है।
इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह निर्णय स्पष्ट करता है कि कांग्रेस नेतृत्व निडर है, सत्य को दबाया नहीं जा सकता और लोकतंत्र एवं संविधान से खिलवाड़ करने वालों की हार निश्चित है।
इसी अन्याय और बदले की राजनीति के विरोध में जिला युवा कांग्रेस बेमेतरा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रांजल तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा संविधान, लोकतंत्र और सच्चाई के साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सत्य की लड़ाई लड़ती रहेगी और किसी भी प्रकार की तानाशाही एवं राजनीतिक प्रतिशोध का डटकर विरोध करेगी।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने एक स्वर में “सत्य की जीत, षड्यंत्र की हार” का संदेश दिया।
