
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आयोजित ‘युवा जोहार’ कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन जी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के रूप में कार्यकाल के दौरान श्री नितिन नवीन जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को अनेक संगठनात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता का अवसर मिला। उनके मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और संगठन के प्रति समर्पण और अधिक मजबूत हुआ।
युवा मोर्चा ने उनके सरल स्वभाव, प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता और कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ाव की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव और नेतृत्व से भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर नई मजबूती मिलेगी।
इस कार्यक्रम में राहुल टिकरिहा सहित युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

