कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के दो वर्षों के ऐतिहासिक कार्यों का उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने रखा लेखा-जोखा
आज आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में आंकड़ों और तथ्यों के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल के लेखा-जोखा मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कवर्धा विधानसभा ने पिछले दो वर्षों में विकास की जो गति देखी है, वह कांग्रेस के पिछले पांच वर्षों के “सुस्त और दिशाहीन” शासनकाल के मुकाबले कहीं अधिक प्रभावी है।
कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जहां मात्र 13268 गरीबों को पक्का मकान मिला और प्रधानमंत्री आवास को पूरे 5 साल तक रोक के रखा वहीं मुख्यमंत्री मान विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री मान विजय शर्मा जी के परिश्रम से महज 2 वर्ष के अंदर सिर्फ कबीरधाम जिले के लिए 60 हजार से ज्यादा गरीबों के पक्का आवास स्वीकृत किये गए
सड़के विकास की धुरी है कांग्रेस के 5 वर्षों के कार्यकाल में जहां पुरे जिलेभर को मिलाकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के तहत मात्र 27 सड़के 171 करोड़ रु स्वीकृत किये वहीं उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा जी के प्रयासों से महज 2 साल के कार्यकाल में अकेले कवर्धा विधानसभा के 73 से ज्यादा सड़के 172 करोड़ 32 लाख रु स्वीकृत किये है
पुराने सरकार ने जहां 5 वर्ष की के समय में नवीन सड़कों का निर्माण नहीं किया वही सड़कों का मरम्मत भी नहीं किये, सभी सड़कों को जर्जर करके छोड़े थे जिनका अब नवीनीकरण और छेत्र में नवीन सड़कों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है
सरकारी कार्यालय में किसानों के बैठने के लिए अलग से किसान विश्राम गृह कवर्धा एसडीएम कार्यालय परिसर लोहारा बोडला और शक्कर कारखाना भोरमदेव में बनाया गया है

सिंचाई की रकबे को बढ़ाने के लिए ढाई सौ करोड रुपए के लागत से बड़ौदा जगमड़वा घटोला सुतियापाठ नहर विस्तार छीरपानी जलाशय विस्तार रेंगाखार जलाशय मरम्मत रामपुर भोरमदेव सकरी फीडर विस्तार के कार्य स्वीकृत किए गए हैं
स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज, शिक्षा के लिए भोरमदेव विद्यापीठ, और आस्था के लिए 146 करोड़ का भोरमदेव कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स जमीन पर उतार दिए। यह तुलना केवल समय की नहीं, बल्कि ‘काम करने की नीयत’ की है। आज कवर्धा के सुदूर वनांचल से लेकर शहरी क्षेत्रों तक विकास की गूंज साफ सुनाई दे रही है।
भोरमदेव विद्यापीठ 10 मई 2025 को स्थापित यह संस्थान गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को PSC, व्यापम और अन्य परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर रहा है। जहां एक वर्ष के अंदर ही आठ छात्र छात्रों का चयन शासकीय नौकरी पर हुआ है वही नालंदा लायब्रेरी 4.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहेगी। इसमें 250 सीटों वाला वातानुकूलित रीडिंग हॉल और डिजिटल संसाधन उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार
जिले की स्वास्थ्य अधोसंरचना को ‘शहर जैसी सुविधाओं’ से लैस किया जा रहा है। ग्राम घोठिया में 306 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर डॉक्टरों की कमी दूर होगी। जिला अस्पताल कवर्धा में 4 करोड़ की लागत से आधुनिक सीटी स्कैन मशीन शुरू की गई है, जिससे अब मरीजों को रायपुर या बिलासपुर जाने की जरूरत नहीं है। गर्भवती माताओ की निःशुल्क सोनोग्राफी जाँच दो एंबुलेंस और स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केदो के निर्माण सहित 350 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वास्थ्य के छेत्र को मजबूत करने इन दो वर्षों में कवर्धा में स्वीकृत किए गए
ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के लिए जिले के विभिन्न गांवों में मिनी स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। यह पहल युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके शारीरिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 146 करोड़ रुपये की लागत से ‘भोरमदेव कॉरिडोर’ विकसित किया जा रहा है। इसमें भोरमदेव मंदिर, मड़वा महल, छेरकी महल और सरोदा जलाशय को आपस में जोड़कर एक भव्य पर्यटन सर्किट बनाया जाएगा भाजपा की सरकार में जहां बुजुर्गों को तीर्थ योजना के तहत तीर्थ स्थानो का दर्शन कराया जाता था वहीं कांग्रेस शासन काल आने के बाद इन्हें बंद कर दिया गया था अब पुनः श्रवण कुमार बनकर वृद्ध माता-पीताओं को अयोध्या में रामलाल के दर्शन कराने का कार्य विष्णु देव साय की सरकार कर रही है
उन्होंने बताया की महिला स्व-सहायता समूहों के लिए 19 ‘महतारी सदन’ स्वीकृत किए गए हैं, जो उनके व्यापार और बैठकों के लिए एक व्यवस्थित केंद्र होंगे। अब तक 100 से अधिक दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी का वितरण किया गया है। 96 महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण और उन्हें आधुनिक डिजाइनिंग का प्रशिक्षण देने की पहल की गई है। सुदूर वनांचल क्षेत्रों में 5000 से अधिक बैगा आदिवासियों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबलों का वितरण किया गया।
बिजली के निर्बाध पूर्ति और मांग को पूरा करने के लिए कबीरधाम जिले में 8 नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत किए गए हैं जिनका अतिशीघ्र गृह भूमि पूजन होकर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा
श्री कैलाश चंद्रवंशी ने बताया कि बोड़ला विकासखंड के ग्राम जैतपुरी और सरेखा में आधुनिक गौ अभ्यारण्य का निर्माण किया जा रहा है। यह न केवल बेसहारा पशुओं को आश्रय देगा, बल्कि जैविक खाद के उत्पादन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल जी जिला पंचायत सदस्य लोकचंद साहू वीरसिंग पटेल उपस्थित थे l


