कवर्धा। दिनांक 12 दिसंबर को ग्राम मुकाम की राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा किसानों ने CMDC के खिलाफ अपने नेता कामू बैगा के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम बोडला द्वारा दिए गए तिथि और समय पर दावा आपत्ति किया।

कामू बैगा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा किसानों को बहला फुसला कर उनकी जमीनों में दबे खनिज सम्पदा को हड़पने का प्रयास किया जा रहा हैं, आज इसी प्रपेक्ष में एसडीएम बोडला द्वारा दावा आपत्ति का समय दिया गया था जिस पर ग्रामीणों के साथ कार्यालय पहुंचकर दावा आपत्ति दर्ज किया गया है। कामू बैगा ने कहा है कि, अगर शासन प्रशासन खनन पर रोक नहीं लगाता है तो हम उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर का भी रुख कर लड़ाई लड़ेंगे।

भीतरहीन बाई बैगा पति स्व. नह़रु बैगा ने बताया कि, उनकी पति का मृत्यु हो गया है, और आज भी जमीन उसी के नाम पर था, पटवारी, आर.आई. नायब तहसील एवं CMDC के कर्मचारियों द्वारा हमारे ग्राम मुकाम पहुंचकर फौती उठाने के नाम पर धोखा देते हुए हस्ताक्षर कराया गया है, और ऐसे ही अनेकों लोगों के साथ भी किया गया है। हम लोग नहीं चाहते हैं कि हमारे ग्राम मुकाम में खनन कार्य हो इसीलिए आज एसडीएमकार्यालय बोडला पहुंच कर दावा आपत्ति किए हैं।

