कबीरधाम, 04 दिसंबर 2025।
जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग कबीरधाम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के निर्देशन में की गई।
मामला 1: अर्जुन यादव से 50 पाव अवैध देशी शराब जब्त
गश्त के दौरान मिली मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने ग्राम बाघमाड़ा निवासी अर्जुन यादव (53 वर्ष) के रिहायशी मकान की तलाशी ली। तलाशी में 50 नग देशी मदिरा प्लेन (मध्य प्रदेश निर्मित) बरामद की गई, जिसका कुल परिमाण 9.0 बल्क लीटर और बाजार मूल्य लगभग ₹4,000 है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मामला 2: सुखी राम परस्ते से 80 नग अवैध मदिरा बरामद
इसी क्रम में एक अन्य मुकदमे में ग्राम बाकी निवासी सुखी राम परस्ते (50 वर्ष) के दुकान की तलाशी में 24 नग गोवा व्हिस्की पाव तथा 56 नग देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। जब्त शराब का बाजार मूल्य ₹7,360 आंका गया है।
आरोपी को भी आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
कार्रवाई में अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका
पूरी कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मनोज कुमार राठौर के पर्यवेक्षण तथा
वृत्त बोड़ला प्रभारी अभिनव कुमार रायजादा के नेतृत्व में की गई।
अभियान में
वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू
वृत्त स. लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान
आबकारी मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, जगदीश उईके
आबकारी आरक्षक अमर पिल्ले, कमल मेश्राम, आकाश चौहान
का विशेष योगदान रहा।
अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अन्य प्रांतों से लाई जा रही अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा ताकि अवैध कारोबार पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।

