व्यापमं द्वारा आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा 2025 दिनांक 07 दिसंबर 2025 को समय दोपहर 12:00 बजे से 02:15 बजे तक आयोजित की जाएगी तथा 01:30 बजे प्रवेश द्वार खुले रहेंगे। परीक्षा हाल में प्रवेश करने का समय अधिकतम परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट तक ही मान्य होगा। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व बंद कर दिया जाएगा।

व्यापमं द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिवस में कक्ष निरीक्षक/सहायक कक्ष निरीक्षक के अनुसार नियमों का पालन किया जाएगा।
कक्ष में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामग्री का उपयोग तथा पहनने पर कड़ी मनाही।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश के बाद परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, कैमरा, लॉकेट, घड़ी, कागज़, नोट्स, ज्यामितीय उपकरण, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, पर्स, कैरी बैग आदि नहीं ले जा सकेंगे।
यदि किसी परीक्षार्थी के पास प्रतिबंधित सामग्री पाई जाती है तो उसे तुरंत परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा तथा कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ मान्य पहचान पत्र जैसे –
✔ आधार कार्ड
✔ मतदाता पहचान पत्र
✔ ड्राइविंग लाइसेंस
✔ पैन कार्ड
✔ पासपोर्ट
में से किसी एक की मूल प्रति साथ रखना अनिवार्य है।
परीक्षा के दौरान एवं बाद में सभी परीक्षार्थियों हेतु शांति एवं अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, नकल प्रकरण या कानून का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन द्वारा परीक्षा आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष बिंदुओं पर मेटल डिटेक्टर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। छात्रों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय पर पहुंचें एवं नियमों का पालन करें।
यह आवश्यक प्रेस विज्ञप्ति समस्त मीडिया प्रतिनिधियों हेतु जारी की जा रही है, जिससे एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं नकल-मुक्त परीक्षा सुनिश्चित की जा सके।


