सरस्वती शिशु मंदीर झिरौनी में वार्षिकोत्सव व मातृ सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें संचालक मंडल समिति व मुख्य अतिथि – राजू कौशिक (सरपंच ग्रामपंचायत झिरौनी) अध्यक्षता शिव शंकर सिन्हा (अध्यक्ष स.शि.म ) विशिष्ट अतिथि गणेश राम धुर्वे (जनपद सदस्य) बद्री चंद्रवंशी (व्यवस्थापक स.शि.म) दिलीप चंद्रवंशी (सचिव स.शि.म) राकेश चंद्रवंशी(उपाध्यक्ष स.शि.म) एवं समस्त प्राचार्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे*मुख्य अतिथि के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन किया गया। वार्षिकोत्सव में बच्चों के द्वारा मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वार्षिकोत्सव में बच्चो के द्वारा विविध सांस्कृतिक नृत्य, नाटक प्रस्तुत किया गया, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्य सुवा, करमा, ददरिया पंथी राउत नाचा, देशभक्ति, भक्तिनृत्य की प्रस्तुती दी।