
वकालत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और मेहनत से उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले गजेन्द्र चन्द्रवंशी, पिता गंगाधर चंद्रवंशी, निवासी ग्राम गोपालभावना, ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्हें विधि संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है।
गजेन्द्र ने कठिन परिश्रम, गहन अध्ययन और विधिक विषयों की मजबूत पकड़ के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

उनकी इस उपलब्धि से ग्राम गोपालभावना, परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
समारोह में गजेन्द्र को गोल्ड मेडल प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों को विधि शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगी। गजेन्द्र ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और साथियों को दिया।
उनकी उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि ग्रामीण अंचल के युवाओं के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत भी बनी है।

