क्या मेरा बच्चा A.I. के फिल्ड में अपना कैरियर बना सकता है, किस फिल्ड में जाने के लिए कितना बजट व उसमें रोजगार या आत्मनिर्भरता के कितने प्रतिशत अवसर हैं, जैसे बहुधा प्रश्नों को जो पालकों एवं विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क में बहुत बार आते रहते है, इन्हीं सब बातों का सार एवं बदलाव नये रास्ते: नये आयाम को बताने का सिलसिला श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के विवेकानंद सभागार में आयोजित एक दिवसीय ‘‘कैरियर काऊंसलिंग‘‘ में दिखा, जिसमें मुख्य रूप विशेष वक्ता के रूप में श्री विशाल पाण्डेय जी रहे, जो पेशे से एक काऊंसलर हैं।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राएँ एवं उनके 50 से अधिक पालकगण उपस्थित रहे। पाण्डेय जी ने बारहवीं के उपरांत किस फील्ड में आप अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं, कैसे अपने शौंक को अपने रोजगार में बदल सकते हैं, साथ ही प्रतियोगिता के बढ़ते दबाव से किस प्रकार बच सकते हैं जैसे बहुत सारी विषयों पर सारगर्भित बातें साझा की व बच्चों व पालकों से भी बात किया।

कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंधन समिति के डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी एवं प्राचार्या श्रीमती एम. शारदा ने कहा कि आने वाले समय जिस तरीके से कैरियर के चयन में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, इन्हीं के अनुरूप बच्चों को इन बातों की भूमिका बताने के उद्येश्य में यह कार्यक्रम आयोजित की गई।



