
सहसपुर-लोहारा। ग्राम पंचायत दनिया खुर्द में आज जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा एवं मत्स्य निरीक्षक नीलमणि चंद्रवंशी द्वारा मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने पर जोर दिया गया।
जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि “हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।” इसी कड़ी में ग्रामीणों को निम्न योजनाओं की जानकारी दी गई—
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड)
तालाब पट्टा आबंटन योजना
मत्स्य दुर्घटना बीमा योजना
कार्यक्रम के दौरान मत्स्य कृषक कृष्णा निषाद, जोहन निषाद, अजय निषाद और खम्मन निषाद को निःशुल्क जाल एवं आइस बॉक्स वितरित किए गए।
इस अवसर पर मत्स्य कृषक एवं ग्रामीण पंच सुरेश साहू, फागुराम साहू, रमेशु पटेल, बलराम साहू, गोविंद साहू, संजू निषाद और मना यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।



