सहसपुर लोहारा। सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा खड़गराज कुमार सिंह ने सामाजिक दायित्व एवं सेवा भावना के अंतर्गत आदिवासी बालक आश्रम, बोड़ला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में अध्ययनरत बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस और खेलकूद सामग्री वितरित की।
सामग्री प्राप्त कर बच्चों में खुशी का माहौल देखने को मिला। बच्चे इस बात से भी उत्साहित नजर आए कि उन्हें राजा खड़गराज सिंह से सीधे मिलने और बात करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर राजा खड़गराज सिंह ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए मेहनत, अनुशासन और नियमित अध्ययन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा —
“पढ़ाई मन लगाकर करें, साथ ही खेलकूद में भी हिस्सा लें क्योंकि इससे शरीर और दिमाग दोनों का विकास होता है।”
राजा खड़गराज ने शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि आश्रम में पढ़ने वाले बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर, अशिक्षित एवं वंचित परिवारों से आते हैं, ऐसे में उनकी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगामी समय में संस्था एवं सेवाभाव के माध्यम से जो भी सहयोग आवश्यक होगा, वह अवश्य प्रदान किया जाएगा।
राजपरिवार की ओर से समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग की सहायता के उद्देश्य से “राजा खड़गराज कुमार सिंह सेवा संस्थान” का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद समुदाय को लाभ पहुंचाया जाएगा।



