बालदिवस अर्थात् बच्चों का दिन, ये खास दिन हमें पं. जवाहरलाल नेहरू, जिन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी कहते हैं, की याद दिलाता है, इनके जन्मदिवस एवं शकुन्तला देवी महान गणितज्ञ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कवर्धा के प्रतिष्ठित श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में ‘‘स्पेशल असेम्बली‘‘ एवं विभिन्न आयोजन संपन्न हुए।

जिनमें प्रातः प्रार्थना सभा में कवर्धा क्षेत्र को हरियाली से सराबोर कर देने वाली ‘हरीतिमा टीम‘ के भी सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया गया, जो पूरी टीम भावना के साथ मई 2018 से निरंतर कार्य करते हुए वर्तमान में लगभग 12000 पौधे लगा चुकी है, कार्यक्रम को टीम के सदस्य महेश ठाकुर ने संबोधित करते हुए, अपने समूह के कार्य, कोरोना काल में जिस ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे थे, उसका महत्व बताते हुए पौधेरोपण व उनका निरंतर निगरानी को सृजित किया गया।

उसके उपरांत विद्यालय के सभी कक्षा के बच्चों के द्वारा मैथ्स विषय से संबंधित विभिन्न माॅडल की प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसे हरीतिमा टीम ने खूब सराहा, साथ ही सभी कक्षा के बच्चों ने यह माॅडल देखकर गणित विषय के महत्व को समझते हुए दाँतो तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो गए, वहीं विभिन्न सदन संस्कार, रीति, परंपरा व संस्कृति के मध्य गणित विषय का प्रयोजन आधारित प्रश्नोत्तरी का भी रोमांचकारी आयोजन हुआ, जिसमें संस्कार सदन ने बाजी मारी।
पूरा कार्यक्रम उस समय बेहद खास हो गया जब विद्यालय प्रांगण में बच्चों के अंदर छिपी हुई ‘‘पाककला‘‘ उभरकर सामने आई, जिसमें बच्चों ने बड़ा, मुंगौड़ी, समोसा, भजिया, भेल, दाबेली, गुपचुप, चाय, चीला, बरा, फरा, अड़िया, दोसा, बड़ापाव, चना चाट जैसे विभिन्न लजीज पकवानों को बनाकर बेचना प्रारंभ किया, महज कुछ ही घंटों में लगभग सभी स्टाॅल खाली हो गए।
इस पूरे आयोजन के अंत में सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।

इस आयोजन के संबंध में डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी ने कहा कि यह बच्चों का दिन है, जो प्रतिवर्ष मनाया जाता है, सभी बच्चों को ढेर सारी बधाईयाँ दी, वहीं प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि इस वर्ष यह आयोजन बेहद ही खास रहा क्योंकि बाल दिवस, गणित दिवस साथ ही ‘‘हरीतिमा टीम‘‘ का बच्चों को पर्यावरण के प्रति प्रोत्साहित करना, पूरा विद्यालय परिवार इस अविस्मरणीय पल को अपने जेहन में संजोकर रखेगा।





