
अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आबकारी आयुक्त आर. गीता एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त कवर्धा की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में बेमेतरा जिले से लाई गई शराब के विरुद्ध दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पहला प्रकरण : ग्राम कोयलारी में शराब बिक्री का भंडाफोड़
गश्त के दौरान ग्राम कोयलारी में सूचना प्राप्त हुई कि टिकैत डाहिरे नामक व्यक्ति अपने घर में शराब का अवैध विक्रय कर रहा है।
छद्म क्रेता से शराब की खरीद कर पुष्टि होने के बाद आरोपी के मकान की तलाशी ली गई, जिसमें 15 नग देशी मदिरा प्लेन (कुल 2.7 बल्क लीटर) बरामद हुई।
मदिरा को विधिवत सीलबंद कर जब्त किया गया तथा आरोपी टिकैत पिता परसराम (उम्र 53 वर्ष, निवासी कोयलारी) के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 (संशोधित) की धारा 34(1)(ख) के तहत जमानती प्रकरण दर्ज किया गया।
दूसरा प्रकरण : बेमेतरा से शराब परिवहन करते आरोपी को पकड़ा गया
दूसरी कार्रवाई में, बेमेतरा से शराब परिवहन की सूचना पर धौराबंद-छिरहा मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की गई।
जांच के दौरान होंडा एसपी (CG09 JM 0331) बाइक से 29 नग पाव देशी मदिरा प्लेन (कुल 5.2 बल्क लीटर) बरामद की गई।
मदिरा एवं वाहन को जब्त कर आरोपी नारायण साहू पिता बनवाली साहू (उम्र 41 वर्ष, निवासी धौराबंद, थाना पिपरिया) के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गैरजमानती प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
यह पूरी कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज राठौर एवं आबकारी वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू के नेतृत्व में की गई।
टीम में आबकारी उपनिरीक्षक अभिनव आनंद बख्शी, अभिनय रायजादा, मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके, आरक्षक कमल मेश्राम एवं अमर पिल्लै का विशेष योगदान रहा।
जानकारी
दर्ज प्रकरण
02
गैरजमानती प्रकरण
01
जमानती प्रकरण
01
जब्त मदिरा
कुल 44 नग पाव (7.9 बल्क लीटर)
जब्त वाहन
01 (होंडा एसपी)
गिरफ्तार आरोपी
02





