राजनांदगांव- बीते शनिवार को संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित “नृत्यांजलि 2025” सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम रही। कार्यक्रम को सीनियर एवं जूनियर वर्ग में विभाजित किया गया था।
इस अवसर पर श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं, आखेट पर्व, त्यौहारों और फसल उत्सवों को मनमोहक झांकी के रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने पूरे सभागार को तालियों की गूंज से भर दिया।

वहीं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रथम पूज्य भगवान गणपति महाराज की वंदना नृत्य के रूप में प्रस्तुत की। भगवान को केंद्र में रखकर सुसज्जित परिधानों और भावपूर्ण नृत्य ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। निर्णायक मंडल ने दोनों प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्रदान किया।

नृत्य एवं झांकी का मार्गदर्शन विद्यालय के नृत्य शिक्षक दीपक सोनी, सुकवारो नेताम, आशा साहू, तथा कला शिक्षक टिकेंद्र ठाकुर और आरजू बानो ने किया।

कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. आदित्य चंद्रवंशी एवं प्राचार्या एम. शारदा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “हमारे छात्र न केवल शैक्षणिक और खेलकूद क्षेत्र में, बल्कि सांस्कृतिक विधाओं में भी अपनी सृजनशीलता से उत्कृष्ट पहचान बना रहे हैं।”

विद्यालय परिवार ने सभी विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






