कवर्धा – आज दिनांक 6 नवंबर को आचार्य पंथ श्री गृंथ मुनि नाम साहब शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के प्राचार्य डॉ ऋचा मिश्रा की अध्यक्षता में माइक्रोबायोलॉजी ,आईटी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग में विभागीय सोसाइटी गठन एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और रिसोर्स पर्सन डॉक्टर बी.पी. त्रिपाठी जी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा ने फसल उत्पादन में किन जरूरी चीजों को ध्यान रखें इस विषय पर व्याख्यान दिया।उन्होंने बताया कि जैव उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों का सबसे अच्छा विकल्प हैं। जैव उर्वरक सूक्ष्मजीवों से युक्त पदार्थ होते हैं, जिन्हें मिट्टी में मिलाने पर, उर्वरता बढ़ती है और पौधों की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है। जैव उर्वरक पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं क्योंकि ये पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाते और मिट्टी की मूल उर्वरता को बहाल करने में भी सहायक होते हैं।

आईटी विभाग के प्रभारी डॉ अनिल कुमार शर्मा ने सोसाइटी के उद्देश्य एवं कर्तव्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिए एवं डॉ सीमा मांडवी ने आभार प्रदर्शन प्रस्तुत किया । इस प्रोग्राम में महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सोसाइटी के पदाधिकारी ने बैच लगाकर शपथ लिए।

माइक्रोबायोलॉजी विभाग से:
– अक्षय गुप्ता (प्रेसिडेंट)
– रोशनी ताम्रकार (वाइस प्रेसिडेंट)
– खुशी साहू (सेक्रेटरी)
– संजय साहू (को सेक्रेटरी)
– अरनव चंद्राकर (ट्रेजर)
– तनुश्री तिवारी (समिति मेंबर)
बायोटेक्नोलॉजी विभाग से:
– यमन पटेल (प्रेसिडेंट)
– गरिमा केसरी (वाइस प्रेसिडेंट)
– सुरभि गुप्ता (सेक्रेटरी)
– शिवेंद्र (को सेक्रेटरी)
– मुकेश मारकंडे (समिति मेंबर)
– मनचली साहू (समिति मेंबर)

कंप्यूटर साइंस एवं आईटी डिपार्टमेंट से:
– कमलकांत कोसले (प्रेसिडेंट)
– लाल चंद साहू (वाइस प्रेसिडेंट)
– दुर्गेश साहू (सेक्रेटरी)
– आर्य त्रिपाठी (को सेक्रेटरी)
– भारतीय साहू (ट्रेजर)
– मोहसिन बेग (सोसायटी मेंबर)

सभी पदाधिकारियों ने अपने दायित्व को पालन करने के लिए शपथ लिए। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या
द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके कर्तव्य और भविष्य के लिए शुभकामना प्रेषित किए गए।







