कवर्धा, 30 सितंबर।
मां दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर युवराज साहब मैकलेश्वर राज सिंह जी विभिन्न धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हुए।
युवराज साहब का कार्यक्रम ग्राम नवघटा से प्रारंभ हुआ, जहाँ वे शाम 4 बजे श्री युवराज साहू के यहां आयोजित ज्योति ज्वारा में सम्मिलित हुए। इसके बाद वे ग्राम मोहगांव पहुंचे और शाम 5 बजे आयोजित नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर भगवान राम का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात ग्राम बद्दो में शाम 6 बजे ज्योति ज्वारा दर्शन किए।
इस दौरान युवराज साहब ने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की तथा नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
उक्त कार्यक्रमों में बद्री वर्मा (ग्राम बद्दो), राजेंद्र चंद्रवंशी (नवघटा), युवराज साहू (नवघटा), मोचन चंद्रवंशी (मोहगांव), जगन्नाथ वर्मा (बद्दो) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।