जिला पंचायत कवर्धा की संचार एवं संकर्म स्थायी समिति की बैठक संपन्न
सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता व निर्माण की समय सीमा पर दिया जोर
कवर्धा। जिला पंचायत कवर्धा की संचार एवं संकर्म स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने की। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण, जिला पंचायत अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित अन्य विकासपरक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण अंचलों की जीवन रेखा है। सड़कें केवल परिवहन का साधन ही नहीं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक विकास की भी आधारशिला हैं। इसलिए इन योजनाओं के अंतर्गत निर्मित सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। डॉ. साहू ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण एजेंसियां स्थल पर कार्य की प्रगति नियमित रूप से दर्ज करें और उसकी जानकारी समिति को उपलब्ध कराएं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, उनकी तकनीकी जांच समय-समय पर कराई जाएगी। समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुझाव दिया कि जहां भी सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां समय पर मेंटेनेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान सभापति डॉ. साहू ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों के साथ साझा करें और जमीनी स्तर पर जनता से फीडबैक लेकर कार्य की दिशा तय करें। बैठक में समिति सदस्य रामकुमार भट्ट, राजकुमार मरावी, सुमित्रा पटेल सहित मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क,ग्रामीण यांत्रिकी,लोक निर्माण विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।