कवर्धा।
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश, कलेक्टर गोपाल वर्मा के आदेश तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष मार्गदर्शन में दिनांक 10 सितंबर 2025 को तड़के सुबह आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी।
कार्रवाई में कुल 04 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। टीम ने 57 बल्क लीटर महुआ मदिरा (कीमत 5,700 रुपए) तथा 620 किलोग्राम (कीमत 31,000 रुपए) महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया।
कार्रवाई का विवरण
1️⃣ ग्राम खैरहा निवासी जगराम बैगा के मकान से 07 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड की कार्यवाही जारी।
2️⃣ ग्राम खैरहा निवासी प्रकाश यादव अपने घर में हाथ भट्ठी से अवैध महुआ शराब बनाते पकड़ा गया। मौके से 10 बल्क लीटर शराब जप्त हुई। आरोपी पर धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम।
3️⃣ ग्राम खैरहा नाला किनारे 30 बल्क लीटर शराब और 560 किग्रा महुआ लाहन लावारिश हालत में बरामद। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
4️⃣ ग्राम सरोधा नाला किनारे चढ़ी हुई भट्ठी से 10 बल्क लीटर शराब और 60 किग्रा महुआ लाहन जब्त। यह भी लावारिश हालत में बरामद, अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज।
अधिकारी और टीम की भूमिका
कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार राठौर के नेतृत्व में की गई। इसमें आबकारी उप निरीक्षक अभिनव रायजादा, गीता साहू और अभिनव आनंद बक्शी सहित मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, जगदीश सिंह उईके, आरक्षक कमल मेश्राम, इम्तियाज खान, अमर पिल्ले एवं स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आबकारी विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण और विक्रय पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।