कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार के पहले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कवर्धा कृषि उपज मण्डी के पूर्व उपाध्यक्ष चोवा साहू ने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव देव सरकार और उनके वित्तीय मंत्री द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह सिर्फ आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक ख्याली पुलाव पकाने जैसा बजट है। उन्होने कहा कि बजट पूरी तरह निराशाजनक है। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्याप्त राशि नहीं है, रोजगार की बात नहीं की गई है, मोदी की गारंटी को पूरा कराने का कोई विजन बजट में नहीं दिखाई दे रहा है। यह बजट लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सिर्फ मतदाताओं को बरगलाने के लिए लाया गया है।
——————-