कवर्धा – दिनांक 06 सितम्बर 2025 को रजत जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में पूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumni Meet) का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन पूर्वछात्र प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋचा मिश्रा ने सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों और सहभागियों का स्वागत करते हुए कहा:“पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की गौरवशाली पूंजी होते हैं। उनका मार्गदर्शन वर्तमान विद्यार्थियों के लिए संबल का कार्य करता है।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिंकेश वैष्णव (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति) रहे।
अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा:
“पूर्व छात्र केवल स्मृतियाँ नहीं होते, बल्कि वे संस्था के विस्तार और विकास के मजबूत आधार” होते हैं। इस प्रकार के आयोजन संस्थान और समाज के बीच सेतु का कार्य करते हैं।
विशेष अतिथि के रूप में उमेश पाठक(प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, बोड़ला) एवं अजय ठाकुर (सदस्य, जनभागीदारी समिति) भी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने महाविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा एवं पूर्व छात्रों की भूमिका की सराहना की।
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा अनुभव साझा सत्र जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। डॉ. राजा झरिया,
एस. आर. चंद्रवंशी, शीतल साहू तथा दिव्या कुर्रे ने कॉलेज के दिनों की स्मृतियों को साझा करते हुए महाविद्यालय को अपनी सफलता का मूल आधार बताया।
ओ. एन. कुर्रे द्वारा महाविद्यालय के अब तक का सफर विषय पर प्रस्तुत की गई जानकारी बेहद प्रेरणादायक रही।
उन्होंने महाविद्यालय की स्थापना, विकास यात्रा और उपलब्धियों को कालक्रमानुसार प्रस्तुत करते हुए संस्थान की गरिमा को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में शिक्षा, समाज सेवा और अन्य क्षेत्रों में योगदान देने वाले पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया।
समस्त महाविद्यालय स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा, जिनकी सहभागिता ने आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाया।