जोराताल, कबीरधाम।
ग्राम पंचायत जोराताल द्वारा आज ग्राम में साफ–सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पंचायत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए स्पष्ट आदेश जारी किया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शराब पीना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
पंचायत ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी और दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
ग्राम पंचायत का मानना है कि यह कदम ग्रामीण वातावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और नशामुक्त बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है। पंचायत ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और गांव को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।
आदेशानुसार : ग्राम पंचायत जोराताल