कवर्धा – श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से विद्यालय का नाम रोशन किया। दिनांक 29 अगस्त 2025 को अभ्युदय स्कूल में युवा संसद का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आरपीएस से कुल छह विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।

इस आयोजन में कक्षा 12वीं (विज्ञान) की आरिका माग्रे को बेस्ट पार्लियामेंट्रीयन चुना गया। कक्षा 11वीं (गणित) के डिकेश चंद्रवंशी ने प्रभावशाली वक्तृत्व से बेस्ट स्पीकर का खिताब जीता। वहीं कक्षा 11वीं (गणित) की राधिका चंद्रवंशी को बेस्ट लोगो एवं पार्टी नाम के लिए सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कक्षा 11वीं के मारुति द्विवेदी, कक्षा 10वीं के आदित्य नारायण और मेघा सिन्हा ने भी अपनी सशक्त प्रस्तुति से निर्णायकों की सराहना पाई और विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्या एम. शारदा एवं डायरेक्टर आदित्य चंद्रवंशी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ दीं।




