नगर के प्रतिष्ठित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में सोल्लास राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना कर उनके जीवनी के बारे में शाला के सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। जिससे सभी विद्यार्थी प्रेरित हुए और खेल दिवस के महत्व को समझे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रोमांचक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।

जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। छात्रों और छात्राओं का वॉलीबाल मैच भी कराया गया। छात्र एवं शिक्षकों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबाल मैच हुआ जिसका दर्शकों ने पूरा आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के गत वर्ष के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । वही विद्यालय के खेल शिक्षक ने बताया कि गुरुकुल विद्यालय से अभी तक 18 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एवं 28 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुके है जिसमे से अधिकतर खिलाडियो ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में पदक लाकर विद्यालय के साथ साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया।

उसके तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षको के द्वारा खेलो के महत्व को बताते हुए हॉकी, फुटबॉल, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, पॉवरलिफ्टिंग, इत्यादि खेलो की सामग्रियो की जानकारी एवं खेल के प्रति लगाव रखने की प्रेरणा दी। खेल दिवस के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष, प्राचार्य एवं समस्त पदाधिकारीगण ने खेल दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।




