राजानवागांव– गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजानवागांव बाजार चौक में मां लक्ष्मी गणेश युवा समिति द्वारा इस वर्ष गणपति बप्पा को विशेष शिवरूप में बड़े ही धूमधाम से विराजित किया गया। हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव का आगाज़ भक्तिमय माहौल में हुआ।

समिति अध्यक्ष गजानंद पटेल, उपाध्यक्ष गीतेश पटेल, सचिव सुनील पटेल, संचालक दीपक सोनी सहित अन्य समिति सदस्यों ने मिलकर विधिवत पूजा-अर्चना कर बप्पा का स्वागत किया। पूजा के दौरान “बप्पा मोरया” और “जय शिव शंकर” के जयघोष से पूरा चौक गूंज उठा।

इस वर्ष बप्पा का शिव अवतार विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नीले शरीर, गले में रुद्राक्ष माला और नागों के साथ विराजमान गणपति बप्पा के इस अद्भुत रूप ने भक्तों का मन मोह लिया। दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा वातावरण भक्ति व उत्साह से भर गया।
गांववासियों का कहना है कि बप्पा का यह रूप शिव और गणेश के मिलन का प्रतीक है, जो भक्तों को एक साथ शक्ति और बुद्धि का संदेश देता है। समिति ने बताया कि पूरे 10 दिनों तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अंत में समिति ने सभी ग्रामवासियों और भक्तों से अपील की कि वे उत्सव में सम्मिलित होकर बप्पा के आशीर्वाद का लाभ उठाएं और गणेशोत्सव को सफल बनाएं।



