राजानवागांव- ग्राम पंचायत राजानवागांव में बाजार क्षेत्र का समतलीकरण कार्य कराया गया। बरसात के मौसम में कीचड़ व ऊबड़-खाबड़ ज़मीन के कारण ग्रामीणों और व्यापारियों को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए गांव की युवा समिति ने सरपंच से सहयोग की मांग की।
युवा समिति की मांग पर सरपंच महेंद्र राय ने तत्काल पहल करते हुए बाजार में समतलीकरण का कार्य कराया। इस कार्य के दौरान युवा समिति अध्यक्ष गजानंद पटेल, उपाध्यक्ष गीतेश पटेल, सचिव सुनील पटेल, समिति संचालक दीपक सोनी, सदस्य हरीश यादव और गजानंद राव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। वहीं वार्ड पंच जलेश पटेल ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस पहल से बाजार क्षेत्र अधिक व्यवस्थित होगा और लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
ग्रामवासियों ने सरपंच महेंद्र राय की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। चाहे वह सड़क निर्माण हो, नाली-नाले की सफाई हो या फिर सार्वजनिक स्थलों का सुधार – हर कार्य में सरपंच की सक्रिय भूमिका रही है। ग्रामीणों ने कहा कि महेंद्र राय हमेशा गांव की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हैं और तत्काल समाधान के लिए कदम उठाते हैं।
युवा समिति और ग्रामीणों ने इस संयुक्त प्रयास को ग्राम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि आने वाले समय में भी ऐसी ही भागीदारी से गांव को और अधिक सुंदर और व्यवस्थित बनाया जा सकेगा।