पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय एवं समर्पित विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी का आज (24 अगस्त) जन्मदिन है। अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन और जनता के बीच सादगीपूर्ण व्यवहार के कारण उन्होंने अल्प समय में ही जन-जन के दिलों में विशेष स्थान बनाया है।
विधायक भावना बोहरा जी ने हमेशा बेटियों की शिक्षा, महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकता बनाया है। उनकी जनसेवा की भावना और आम जनता के बीच गहरी पकड़ ही उन्हें एक सशक्त और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बनाती है।
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 पंडरिया के सभापति रविशंकर चंद्रवंशी ने इस अवसर पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस विशेष अवसर पर क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं नागरिक भी विधायक जी के प्रति अपनी शुभकामनाएँ प्रकट कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में पंडरिया विधानसभा के निरंतर विकास की आशा जता रहे हैं।
हमारी ओर से भी विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ