कबीरधाम। पंडरिया विधानसभा की लोकप्रिय एवं जुझारू विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास को समर्पित विधायक भावना बोहरा को शुभकामनाएँ देने का सिलसिला लगातार जारी है।
अपने संघर्षशील नेतृत्व और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के कारण भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा में जनता के बीच मजबूत पहचान बनाई है। वे बेटियों की शिक्षा, महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीण विकास को लेकर सदैव सक्रिय रहती हैं।
इस अवसर पर छत्रकिशोर सानु तिवारी (जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, पंडरिया) ने भी विधायक भावना बोहरा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि – “उनका नेतृत्व और समर्पण पंडरिया विधानसभा की प्रगति का आधार है, हम उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।”