कबीरधाम। पंडरिया विधानसभा की लोकप्रिय एवं ऊर्जावान विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और समर्थक सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमों से उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।
भावना बोहरा ने अल्प समय में ही अपनी सक्रिय राजनीति और जनसेवा की वजह से जनता के बीच एक अलग पहचान बनाई है। वे सदैव क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता देती हैं और महिलाओं के सशक्तिकरण, बेटियों की शिक्षा तथा ग्रामीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर श्रीमती उतरा धुर्वे (सरपंच ग्राम पंचायत सेगरकोना एवं सरपंच संघ उपसरपंच, पंच ग्राम पंचायत सेगरकोना) ने विधायक भावना बोहरा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि – “उनका नेतृत्व क्षेत्र की महिलाओं व आमजन के लिए प्रेरणादायी है, हम उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।”