पंडरिया (छत्तीसगढ़), 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस के दिन आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अभियान में कुल 02 जांच/छापे मारे गए, 02 प्रकरण कायम हुए, 02 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और 42 पाव देशी मदिरा प्लेन (7.56 बल्क लीटर) जप्त की गई।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई।
प्रकरण 01 – ग्राम जंगलपुर
गश्त के दौरान थाना पांडातराई अंतर्गत ग्राम जंगलपुर में मुखबिर से सूचना मिली कि बिसाहू महिपाल पिता झूरू महिपाल द्वारा शराब का अवैध विक्रय किया जा रहा है। तलाशी में आरोपी के मकान से 30 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई।
मदिरा को सीलबंद कर जब्त किया गया और आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित) की धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) के तहत जेल भेजा गया।
प्रकरण 02 – ग्राम मोहगांव
ग्राम मोहगांव में मुखबिर सूचना पर छद्म क्रेता द्वारा शराब की खरीद की पुष्टि हुई। सुनीता विश्वकर्मा पति रमेश विश्वकर्मा के मकान से 11 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई।
आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(1)ख के तहत प्रकरण कायम कर जमानत पर रिहा किया गया।
अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज राठौर एवं वृत्त प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में की गई।
इस दौरान आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, अभिनव रायजादा, रामानंद दीवान, आबकारी आरक्षक कमल मेश्राम, अमर पिल्लै, इम्तियाज खान और वाहन चालक डायमंड साहू का विशेष योगदान रहा।


