कवर्धा – देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। लाल किले पर लहराता तिरंगा और देशभर में गूंजते राष्ट्रगान की स्वर लहरियां हर भारतीय के दिल में देशभक्ति का जज़्बा भर रही हैं।
जिला अध्यक्ष, ठेकेदार संघ कवर्धा रामविलास चंद्रवंशी ने इस अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा –
“स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह उन वीर बलिदानियों के सपनों को याद करने और उन्हें साकार करने का संकल्प लेने का दिन है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ाद भारत का उपहार दिया। हमें मिलकर अपने देश की अखंडता, एकता और प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि देश की संप्रभुता और सम्मान हमेशा बरकरार रहे।
कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। शहर के मुख्य चौराहे और मार्ग तिरंगे की रंगत में सजे हुए हैं।

