
कवर्धा – देश आज स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी अवसर पर एक बार फिर तिरंगे की शान में सराबोर हो उठा है। जगह-जगह ध्वजारोहण, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों की गूंज वातावरण को देशप्रेम से भर रही है।
नगर पालिका परिषद कवर्धा के सभापति एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 10 बिहारी राम धुर्वे ने इस अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा –
“स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आज़ादी के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करें।”
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और तिरंगे की शान को हमेशा ऊंचा रखें।
कवर्धा में सुबह से ही स्वतंत्रता दिवस के रंग देखने को मिल रहे हैं – बाजार और गलियां तिरंगे की रंगत में सज चुकी हैं, बच्चे हाथों में झंडा लेकर देशभक्ति गीत गा रहे हैं, और हर ओर देश के प्रति गर्व का माहौल है।

