कवर्धा, 13 अगस्त 2025 — अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कवर्धा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 पाव देशी मदिरा (कुल 9.9 बल्क लीटर) जप्त की है। इस दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई का विवरण
कुल छापे – 03
कुल प्रकरण – 03
गिरफ्तार आरोपी – 03
जप्त मदिरा – 55 पाव देशी मदिरा प्लेन (9.9 बल्क लीटर)
प्रकरण 01
स्थान: ग्राम सुखाताल, थाना कवर्धा
आरोपी: महेश्वर साहू पिता सुनहर साहू
जप्त: 32 नग देशी मदिरा प्लेन पाव
धारा: छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915, धारा 34(1)क, 34(2), 59(क)
स्थिति: आरोपी जेल दाखिल, न्यायिक रिमांड
प्रकरण 02
स्थान: ग्राम सुखाताल, थाना कवर्धा
आरोपी: सुखीराम वर्मा पिता रामनिहोरा वर्मा
जप्त: 13 नग देशी मदिरा प्लेन पाव
धारा: 34(1)ख
स्थिति: जमानत मुचलका पर रिहा
प्रकरण 03
स्थान: ग्राम सुखाताल, थाना कवर्धा
आरोपी: मुखीराम वर्मा पिता रामनिहोरा वर्मा
जप्त: 10 नग देशी मदिरा प्लेन पाव
धारा: 34(1)ख
स्थिति: जमानत मुचलका पर रिहा
कार्रवाई में शामिल टीम
यह पूरी कार्रवाई आबकारी वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू के नेतृत्व में की गई। टीम में आबकारी उपनिरीक्षक अभिनव आनंद बख्शी, अभिनव रायजादा, रामानंद दीवान, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, कमल मेश्राम और अमर पिल्लै का विशेष योगदान रहा।
नोट: आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा की बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

