कुकदूर सीएचसी में भ्रष्टाचार, लापरवाही और शोषण के गंभीर आरोप
पंडरिया, कवर्धा | 07 अगस्त 2025
सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कामू बैगा ने कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर दंपति पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
कामू बैगा ने पंडरिया ब्लॉक के दौरे के दौरान पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित ग्राम कान्हाखैरो में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र रहे मृतक विश्राम पिता सुखीराम (उम्र 30 वर्ष) के मामले में कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. प्रसंगीना साधु का व्यवहार अमानवीय रहा। उन्होंने इस घटना को गंभीर लापरवाही बताया।
गंभीर आरोप डॉक्टर दंपति पर:
डॉ. प्रसंगीना साधु के पति डॉ. स्वप्निल साधु, जो कि इसी केंद्र में डेंटल सर्जन हैं, पर भी कई संगीन आरोप लगे हैं:
डेंटल असिस्टेंट से अवैध रूप से मरीजों का इलाज करवाना
डेंटल सहायक से एनेस्थेसिया और RCT जैसे जटिल कार्य करवाना
एक दांत पर 1000 से 6000 रुपये तक की अवैध वसूली
कैपिंग का पैसा डेंटल सहायक या बिलासपुर निवासी के निजी खातों में जमा करवाना
इलाज के नाम पर रसीद नहीं देना
ओपीडी की राशि को जीवन दीप समिति के खाते में जमा नहीं करना
अधीनस्थ कर्मचारियों को धमकाना, नौकरी से निकालने की धमकी देना
हेल्थ वेलनेस सेंटर और उप-स्वास्थ्य केंद्रों से 30% कमीशन की मांग
कामू बैगा ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत पहले भी तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. मंडल और कलेक्टर को की जा चुकी है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई है।
—
आदिवासी समाज में गहराया असंतोष
कामू बैगा ने पंडरिया ब्लॉक के कान्हाखैरो, ठेंगाटोला, नेउर, दमगड़, देवसरा, बकेला, लिम्हाईपुर, कांदावानी, कुई कुकदूर, पोल्मी, नवापारा, परसेलखार, भंगीटोला जैसे ग्रामों में जनसंपर्क कर आदिवासी समाज को आंदोलन के लिए तैयार किया।
इन सभी ग्रामों के लोगों ने आगामी आंदोलन में साथ देने की सहमति दी है।
—
🔴 कामू बैगा की चेतावनी
> “अगर डॉक्टर दंपति को हटाकर निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई, तो कवर्धा ज़िले में आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेगा। अब चुप नहीं बैठेंगे।”