कबीरधाम, 05 अगस्त 2025 –
जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज आबकारी विभाग कबीरधाम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सहसपुर लोहारा आबकारी वृत्त अंतर्गत ग्राम रानीदहरा में की गई, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है।
मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमार कार्रवाई में आरोपी जग्गूराम यादव (उम्र 35 वर्ष, पिता छन्नूराम यादव, निवासी रानीदहरा, थाना सिंघनपुरी जंगल, तहसील सहसपुर लोहारा) को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब ₹700 आँकी गई है।
यह कार्रवाई माननीय श्याम लाल धावड़े एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम व जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी वृत्त सहसपुर लोहारा के प्रभारी रामानंद दीवान द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, आरक्षक कमल मेश्राम, इम्तियाज खान, अमर पिल्ले एवं वाहन चालक गजेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।