कवर्धा, 03 अगस्त 2025:
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने दिनांक 02 अगस्त 2025 को कवर्धा जिला न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय भवन के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को भवन की बेहतर सफाई और उचित रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं से भी चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी गईं और समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। उन्होंने जिला न्यायालय में चल रहे रेनोवेशन कार्यों का भी निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है, जिसके सफल आयोजन तथा अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण उक्त लोक अदालत में किए जाने हेतु माननीय न्यायमूर्ति द्वारा निर्देशित किया गया।
माननीय मुख्य न्यायाधीश के निरीक्षण के समय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एम. वी. एल.एन. सुब्रह्मण्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर आर.एस. नेगी सह जिला एवं सत्र न्यायालय कबीरधाम के समस्त न्यायिक अधिकारीगण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
विदित हो कि, माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा निरंतर निरीक्षण से न्यायिक व्यवस्थाओं में सुधार और विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
तारीख: 03 अगस्त 2025
रिपोर्ट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कवर्धा (छ.ग.)