कबीरधाम जिले के बेदरची गांव स्थित सदगुरू कबीर धनी धर्मदास सेवा आश्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंथ श्री हुजूर उदितमुनिनाम साहेब के कर कमलों से 250 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर मिशन प्रमुख ओम फुतारिया, राष्ट्रीय उप प्रतिनिधि सी. डी. वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव एमनदास, राष्ट्रीय सचिव प्रशांत शर्मा, शिक्षा एवं सांस्कृतिक विभाग से जुड़े प्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिनिधि महंत आरतीदास, राज्य उप प्रतिनिधि महंत डोमनदास, जिला प्रतिनिधि रोशनदास, ईश्वरी साहू (जिला पंचायत अध्यक्ष), जिला सलाहकार, जिला उप प्रतिनिधि महंत अमृतदास, जिला युवा प्रतिनिधि ब्रह्मादास, जिला महिला प्रतिनिधि लक्ष्मीन माई, जिला परोपकार गोवर्धनदास सहित आठों तहसीलों के प्रतिनिधि एवं ग्राम स्तरीय प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी दी।
आश्रम के अध्यक्ष मधुरदास और समस्त कबीरपंथ समाज के सदस्य इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पंथ श्री हुजूर उदितमुनिनाम साहेब ने आशीर्वचन दिए और उपस्थित जनसमूह को बंदगी व दर्शन का लाभ प्राप्त हुआ।