कवर्धा – पवित्र सावन मास के अवसर पर जनसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए, आबकारी विभाग एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन (CSMCL) कबीरधाम के अधिकारियों व जिले की मदिरा दुकानों के कर्मचारीगणों ने आज जिला अस्पताल कवर्धा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस पहल के तहत कुल 29 अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर ज़रूरतमंदों की सहायता हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन रक्तदान समूह ‘नव जीवन’ के प्रेरणादायक प्रयासों से प्रभावित होकर संपन्न हुआ।
सावन मास में सेवा भावना को और सशक्त बनाते हुए, बागूटोला, भोरमदेव में हर सोमवार को कांवड़ यात्रियों के लिए प्रसाद वितरण और सेवा कार्य भी इन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
सिर्फ रक्तदान ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी विभाग सक्रिय दिखा। दिनांक 25 जुलाई 2025 को जिला प्रशासन के नेतृत्व में चल रहे “वृक्षारोपण महा अभियान” के अंतर्गत जिले की सभी मदिरा दुकानों के आस-पास वृक्षारोपण किया गया, जिससे हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन में सहयोग मिल सके।
यह पहल न केवल सावन मास की पवित्रता को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सरकारी विभाग भी सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्य बिंदु:
29 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा रक्तदान
‘नव जीवन’ रक्तदान समूह से प्रेरित सेवा कार्य
भोरमदेव में कांवड़ यात्रियों हेतु प्रसाद वितरण
मदिरा दुकानों के पास वृक्षारोपण अभियान में भागीदारी