झिरना से जालेश्वर महादेव डोंगरिया मंदिर तक कांवड़ यात्रा हुई पूरी।🚩
हर तरफ ‘हर हर महादेव’ व ‘बोल बम’ की गूंज।
झिरना से जालेश्वर महादेव मंदिर कांवड़ यात्रा आज पूरे हर्ष-उल्लास के साथ जालेश्वर (डोंगरिया) मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी के जलाभिषेक के साथ पूर्ण हुई।
महिला बोल बम समिति अध्यक्ष देव चंद्रवंशी जी का कहना हैं कि आज का यह पल हमारे महिलाएं के लिए परम गौरव का क्षण है, क्षेत्रवासियों की सुख-शांति समृद्धि हेतु जो संकल्प एवं कामना लेकर 30 जुलाई को हमने यह यात्रा प्रारंभ की थी और लगभग 350 से अधिक महिलाएं कांवड़ यात्रियों ने पुण्य यात्रा में हर कदम पर अपनी सहभागिता निभाई जिसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।
इस यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची श्रद्धा और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
श्रावण मास आस्था, अनुशासन और सेवा का अद्वितीय संगम है जहां हर भक्त महादेव के प्रति आस्थावान होकर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं तो वहीं कांवड़ यात्रा एक ऐसी परंपरा है, जो भक्ति, समर्पण और सामाजिक एकता का अनूठा संगम है। यह न केवल भगवान शिव के प्रति हमारी निष्ठा को दर्शाती है, बल्कि हमें मानवता, पर्यावरण संरक्षण और आत्म-शुद्धि के मूल्यों से भी जोड़ती है।
इस दौरान मेरे सभी साथी गढ़ माताएं एवं बहनें को बहुत बहुत धन्यवाद
माँ नर्मदा और भगवान भोलेनाथ सबका कल्याण करें और सबके जीवन में सुख-समृद्धि का प्रवाह करें यही मंगलकामना करता हूँ।
हर_हर_महादेव