कवर्धा – श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में शनिवार को आयोजित विशेष प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भजन संध्या और कविता वाचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान बच्चों ने भगवान राम, कृष्ण, शिव और देवी दुर्गा को समर्पित भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियों से विद्यालय परिसर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
‘कभी राम बनके, चल रे कांवड़िया, तोल दुर्गा कहव के मां काली, अब उठो सिया श्रृंगार करो, डोरी सांस के, शिव भोला, शंकर नाथ जी, तीन रूप के धारी जैसे भजनों पर बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दर्शकों को भाव-विभोर कर गईं।
प्राथमिक वर्ग के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने भी अपनी तुतलाती जुबान में मनमोहक कविताएँ प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया।
विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्राचार्या ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है और उन्हें मंच पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है, जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है।