कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने जिले के किसानों की चिंता करते हुए कृषि व सिंचाई संबंधी होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण पहल की है।
सांसद संतोष पांडेय ने जनहित की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के नवीन बजट में शामिल जिले के महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार स्वीकृति प्रदान करने के लिए जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को पत्र लिखा है। सांसद पांडेय ने जल संसाधन मंत्री को दिए पत्र में पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत हाफ नदी में बकेला व्यपवर्तन योजना के नहरों का विस्तारीकरण कार्य के लिए 60 करोड़, घोघरा व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य का रेसिंग कार्य एवं नहरों का रिमाडलिंग, लाइनिंग एवं विस्तारीकरण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।
इसके अलावा सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत दमऊनाला व्यपवर्तन के नहर का लाइनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 99 लाख 54 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। उक्त निर्माण कार्य हो जाने से जिले के किसानों को कृषि एवं सिंचाई में लाभ मिलेगा। सिंचाई की समस्या दूर होगी। सांसद पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। मोदी की गारंटी व विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ संवर रहा है।